इंटर परीक्षा भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न UNIT-X मानव बस्ती

Spread the love

UNIT-X मानव बस्ती

1. वैश्विक स्तर पर प्रयुक्त अधिकांश बंदरगाह किस श्रेणी में आते हैं?

(A) सैन्य बंदरगाह
(B) पेट्रोलियम बंदरगाह
(C) विस्तृत सेवा वाले बंदरगाह
(D) औद्योगिक बंदरगाह

सही उत्तर: (C) विस्तृत सेवा वाले बंदरगाह

2. किसी झील के चारों ओर विकसित बस्ती किस आकृति में होती है?

(A) चौकोर
(B) रेखीय
(C) वृत्तीय
(D) तारे के आकार में

सही उत्तर: (C) वृत्तीय

3. निम्नलिखित में से कौन एक प्रमुख औद्योगिक नगर है?

(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) लाहौर
(D) पिट्सबर्ग

सही उत्तर: (D) पिट्सबर्ग

4. ग्रामीण बस्तियों की किस प्रकार की श्रेणियाँ पाई जाती हैं?

(A) समूहित बस्तियाँ
(B) आंशिक समूहित
(C) बिखरी हुई बस्तियाँ
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर: (D) उपरोक्त सभी

5. अधिवास (Settlement) की सबसे छोटी इकाई क्या होती है?

(A) नगर
(B) ग्राम
(C) कस्बा
(D) बस्ती (Palli)

सही उत्तर: (D) बस्ती (Palli)

6. अमेरिका में किसी बस्ती को “शहर” मानने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?

(A) 2,500
(B) 1,000
(C) 3,000
(D) 5,000

सही उत्तर: (A) 2,500

7. वर्ष 2006 में वैश्विक शहरी आबादी का प्रतिशत कितना था?

(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 70%

सही उत्तर: (B) 50%

8. 2006 की शुरुआत में दक्षिण अमेरिका में कितने शहरों की जनसंख्या 10 लाख या उससे अधिक थी?

(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43

सही उत्तर: (D) 43

9. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मुख्यतः किन कार्यों में लगे रहते हैं?

(A) प्राथमिक क्रियाएँ
(B) द्वितीयक क्रियाएँ
(C) तृतीयक क्रियाएँ
(D) चतुर्थक क्रियाएँ

सही उत्तर: (A) प्राथमिक क्रियाएँ

10. रूस के टुंड्रा क्षेत्र में रहने वाली जनजाति कौन-सी है?

(A) बेडौइन
(B) किकुयू
(C) याकूत
(D) गौचो

सही उत्तर: (C) याकूत

11. कालाहारी रेगिस्तान में निवास करने वाली जनजाति कौन-सी है?

(A) पिग्मी
(B) बुशमैन
(C) माओरी
(D) कोई नहीं

सही उत्तर: (B) बुशमैन

12. कौन-सी बस्ती आकृति नदियों, सड़कों या नहरों के साथ-साथ विकसित होती है?

(A) गोलाकार
(B) रैखिक
(C) क्रॉस आकृति
(D) वर्गाकार

सही उत्तर: (B) रैखिक

13. इथियोपिया की राजधानी क्या है?

(A) केनबरा
(B) लुसाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी

सही उत्तर: (C) अदीस अबाबा

14. निम्न में से कौन एक सांस्कृतिक महत्व का नगर है?

(A) मैनचेस्टर
(B) ओसाका
(C) फ्रैंकफर्ट
(D) यरुशलम (जैरूसलम)

सही उत्तर: (D) यरुशलम (जैरूसलम)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर आंतरिक समुद्री बंदरगाह नहीं है?

(A) कोलकाता
(B) एथेंस
(C) मैनचेस्टर
(D) मेम्फिस

सही उत्तर: (D) मेम्फिस

16. पानी की भारी कमी वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ मिलती हैं?

(A) बिखरी हुई
(B) संगठित
(C) घनी (गुच्छित)
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) घनी (गुच्छित)

17. ‘रेनडियर’ किस क्षेत्र की पशुपालक संस्कृति से जुड़ा है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) टुंड्रा क्षेत्र
(C) अफ्रीका के वर्षा वनों से
(D) अमेज़न बेसिन

सही उत्तर: (B) टुंड्रा क्षेत्र

18. मसाई क्या है?

(A) एक फसल
(B) एक जनजाति
(C) एक चिकित्सक
(D) एक मरुस्थल

सही उत्तर: (B) एक जनजाति

क्रम संख्या (S.N)इकाई (UNIT)शीर्षक (Title)
1UNIT – Iमानव भूगोल का प्रकृति और विषय-क्षेत्र 
2UNIT – IIजनसंख्या : वितरण, घनत्व और वृद्धि
3UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
4UNIT – IVमानव विकास
5UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
6UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
7UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
8UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार 
9UNIT – IXअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
10UNIT – Xमानव बस्ती

class 12th geography objective question 

क्रम संख्या (S.N)इकाई (UNIT)अध्याय का नाम (Chapter Title)
1UNIT – Iभारत : स्थान और विस्तार
2UNIT – IIभारत में जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि
3UNIT – IIIभारत में जनसंख्या की संरचना
4UNIT – IVभारत में प्रवासन : प्रकार, कारण और परिणाम
5UNIT – Vभारत में मानव बसावट
6UNIT – VIभारत में भूमि संसाधन और कृषि
7UNIT – VIIभारत में जल संसाधन
8UNIT – VIIIभारत में खनिज और ऊर्जा संसाधन
9UNIT – IXभारत में उद्योग
10UNIT – Xभारत में परिवहन, संचार और अंतर्राज्यीय व्यापार
11UNIT – XIभारत में मानव विकास
12UNIT – XIIभारत में योजना और सतत विकास
Author

SANTU KUMAR

I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.

Contact me On WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!
Scroll to Top
Open chat
Open Chat
Hello 👋
Can we help you?