UNIT – VIII निर्माण उद्योग
1. सलेम इस्पात उद्योग कहाँ स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
✅ उत्तर: (A) तमिलनाडु
2. निम्नलिखित में से कौन एक प्रमुख औद्योगिक जिला है?
(A) पूर्णिया
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) उपर्युक्त सभी
✅ उत्तर: (C) कानपुर
3. ओडिशा का प्रमुख सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थित है?
(A) भुवनेश्वर
(B) पुरी
(C) कटक
(D) चिल्का
✅ उत्तर: (A) भुवनेश्वर
4. भिलाई स्टील प्लांट को कोयला कहाँ से प्राप्त होता है?
(A) धनबाद
(B) चेन्नई
(C) कोटा
(D) कोरबा
✅ उत्तर: (D) कोरबा
5. सूती वस्त्र उद्योग में सर्वाधिक उन्नत राज्य कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
✅ उत्तर: (B) महाराष्ट्र
6. भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादन इनमे से किस राज्य में होता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
✅ उत्तर: (C) महाराष्ट्र
7. गन्ने का सबसे लंबा पेराई काल किस राज्य में होता है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
✅ उत्तर: (D) तमिलनाडु
8. सलेम किस उद्योग से संबंधित है?
(A) लोहा-इस्पात
(B) तांबा
(C) पेट्रोलियम
(D) सोना
✅ उत्तर: (A) लोहा-इस्पात
9. विजयनगर इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
✅ उत्तर: (A) कर्नाटक
10. निम्न में से कौन-सा शहर चीनी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) कोयंबटूर
(D) राउरकेला
✅ उत्तर: (C) कोयंबटूर
11. भारत में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
✅ उत्तर: (C) उत्तर प्रदेश
12. हुगली औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख केंद्र कौन-सा है?
(A) कोलकाता–हावड़ा
(B) कोलकाता–मेदनीपुर
(C) कोलकाता–रिशड़ा
(D) कोलकाता–कोन नगर
✅ उत्तर: (A) कोलकाता–हावड़ा
13. भारत में स्थापित पहली लौह-इस्पात कंपनी कौन-सी थी?
(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (ISCO)
(B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (TISCO)
(C) विश्वेश्वरैया इस्पात कारखाना
(D) मैसूर लौह एवं इस्पात संयंत्र
✅ उत्तर: (B) TISCO
14. शोलापुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लोहा–इस्पात
(B) एल्युमिनियम
(C) सीमेंट
(D) सूती वस्त्र
✅ उत्तर: (D) सूती वस्त्र
15. भारत का सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य कौन-सा है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर: (A) केरल
16. दक्षिण भारत का ‘मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
(A) चेन्नई
(B) शोलापुर
(C) कोयंबटूर
(D) अहमदाबाद
✅ उत्तर: (C) कोयंबटूर
17. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार का उद्योग है?
(A) कुटीर उद्योग
(B) वृहत उद्योग
(C) उपभोक्ता उद्योग
(D) प्राथमिक उद्योग
✅ उत्तर: (C) उपभोक्ता उद्योग
18. बाह्यस्रोतीकरण (Outsourcing) से क्या लाभ होता है?
(A) दक्षता में सुधार
(B) लागत में कमी
(C) विकासशील देशों में रोजगार
(D) उपरोक्त सभी
✅ उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
19. मोहाली सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थित है?
(A) चंडीगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) असम
✅ उत्तर: (A) चंडीगढ़
20. मणिपाल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
✅ उत्तर: (B) कर्नाटक

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp