UNIT – VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
1. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
✅ उत्तर: (B) असम
2. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस शहर के पास स्थित है?
(A) पटना
(B) कोटा
(C) मणिपाल
(D) पिलानी
✅ उत्तर: (B) कोटा
3. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह अयस्क उत्पादक केंद्र है?
(A) बादाम पहाड़
(B) गुरूमहिसानी
(C) किरीबुरू
(D) उपरोक्त सभी
✅ उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
4. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बॉक्साइट खनन से संबंधित नहीं है?
(A) कोरापुट
(B) गया
(C) भावनगर
(D) सम्बलपुर
✅ उत्तर: (B) गया
5. भारत में उपलब्ध कुल कोयले में से बिटुमिनस कोयले का प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 80%
(D) 15%
✅ उत्तर: (C) 80%
6. यूरेनियम मुख्य रूप से किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है?
(A) विंध्यन
(B) टर्शियरी
(C) धारवाड़
(D) गोण्डवाना
✅ उत्तर: (C) धारवाड़
7. निम्नलिखित में से कौन-सी तेल शोधनशाला उत्तर भारत में स्थित नहीं है?
(A) पानीपत
(B) मथुरा
(C) बरौनी
(D) चेन्नई
✅ उत्तर: (D) चेन्नई
8. खनन किस प्रकार की आर्थिक गतिविधि मानी जाती है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
✅ उत्तर: (A) प्राथमिक
9. एसेन (Essen) कहाँ स्थित है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) भारत
✅ उत्तर: (C) जर्मनी
10. चीनी मिट्टी के बर्तन पर रंग चढ़ाने के लिए किस खनिज का प्रयोग होता है?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) लोहा
(D) कोयला
✅ उत्तर: (A) मैंगनीज
11. डिटर्जेंट निम्न में से किस वर्ग में आता है?
(A) खनिज
(B) समुद्री उत्पाद
(C) कृषि उत्पाद
(D) पेट्रोलियम उत्पाद
✅ उत्तर: (D) पेट्रोलियम उत्पाद
12. मैसाबी श्रेणी का संबंध किससे है?
(A) लौह अयस्क
(B) कोयला
(C) तांबा
(D) सोना
✅ उत्तर: (A) लौह अयस्क
13. दुर्ग किस राज्य में स्थित एक प्रमुख लौह अयस्क क्षेत्र है?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
✅ उत्तर: (D) छत्तीसगढ़
14. अंकलेश्वर क्षेत्र किस राज्य में स्थित है, जो तेल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) बिहार
✅ उत्तर: (B) गुजरात
15. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
✅ उत्तर: (A) राजस्थान
16. नरोरा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
✅ उत्तर: (A) उत्तर प्रदेश
17. बाबाबूदान पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
✅ उत्तर: (A) कर्नाटक
18. राजस्थान की सबसे प्रमुख परियोजना कौन-सी है?
(A) चंबल परियोजना
(B) नागार्जुन सागर परियोजना
(C) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(D) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
✅ उत्तर: (D) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
19. निम्न में से कौन-सी परियोजना बाढ़ नियंत्रण के उद्देश्य से आरंभ की गई थी?
(A) चंबल
(B) कोसी
(C) हीराकुंड
(D) भाखड़ा
✅ उत्तर: (B) कोसी
20. निम्नलिखित में से कौन अधात्विक (अधातु) खनिज है?
(A) सोना
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) चाँदी
✅ उत्तर: (B) अभ्रक

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp