Class (कक्षा) -12th
अर्धनारीश्वर
- ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) नामवर सिंह
Answer ⇒C
- रामधारी सिंह “दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?
(A) जूठन
(B) उसने कहा था
(C) अर्धनारीश्वर
(D) तिरिछ
Answer ⇒C
- दिनकर जी का जन्म निम्न्लिखित में से बिहार के किस जिले में हुआ था ?
(A) पटना
(B) भोजपुर
(C) समस्तीपुर
(D) बेगूसराय
Answer ⇒B
- अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है ? .
(A) नारी के
(B) पुरुष के
(C) नारी के नारी और पुरुष दोनों के
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒C
- दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक इनमे से कौन-सी है ?
(A) रसवंती
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हुंकार
(D) प्रणभंग
Answer ⇒D
- दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई थी?
(A) छात्र मित्र
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र सहोदर
(D) इनमें से कोई नहीं.
Answer ⇒A
- दिनकर जी की पहली कविता इनमे से कब प्रकाशित हुई थी ?
(A) 1925 में
(B) 1935 में
(C) 1930 में
(D) 1920 में
Answer ⇒A
- दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी इनमे से क्या होती है ?
(A) भावना
(B) बुद्धि
(C) समझ
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒A
9. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया ?
(A) पति के त्याग का
(B) संन्यास लेने का
(C) भिक्षुणी होने का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒C
- “पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। लेकिन नारी जब नर के गुण लेती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किनका कथन था ?
(A). रवीन्द्रनाथ का
(B) प्रेमचन्द का
(C) दिनकर जी का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
- ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है ?
(A) व्यंग्य
(B) एकांकी
(C) कहानी
(D) निबंध
Answer ⇒B
- किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी ?
(A) रवीन्द्रनाथ ने
(B) दिनकर जी ने
(C) उदयप्रकाश ने
(D) गाँधी जी ने
Answer ⇒D
- अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है ?
(A) वास्तविक
(B) यथार्थ
(C) कल्पित
(D) आदर्श
Answer ⇒C
- प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है ?
(A) साहसी
(B) राक्षसी
(C) आकर्षक
(D) कोमल
Answer ⇒B
- इनमेस से में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है ?
(A) रश्मिरथी
(B) जूठन
(C) कुरुक्षेत्र
(D) उर्वशी
Answer ⇒B
- निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है ?
(A) रसातल यात्रा
(B) प्रतीक्षा दरियाई घोड़ा
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) सदियों का संताप
Answer ⇒C
17. “दिनकर’ जी को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुँकार
(C) उर्वशी
(D) अर्धनारीश्वर
Answer ⇒D
- युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है ?
(A) रश्मिरथी
(B) द्वंद्वगीत
(C) कुरूक्षेत्र
(D) नील कुसुम
Answer ⇒C
- अर्धनारीश्वर, कल्पित रूप है –
(A) विष्णु और लक्ष्मी का
(B) राधा और कृष्णा का
(C) राम और सीता का
(D) शिव और पार्वती का
Answer ⇒D
20, गांधारी थी ?
(A) बलराम की माँ
(B)अर्जुन की माँ
(C) कृष्ण की माँ
(D) दुर्योधन की माँ
Answer ⇒D
- प्रेमचंद थे ?
(A) संगीतकार
(B) फिल्मकार
(C) कथाकार
(D) गीतकार
Answer ⇒C
- “दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 25 सितम्बर, 1913 को
(B) 28 सितम्बर, 1911 को
(C) 22 दिसम्बर, 1912 को
(D) 23 सितम्बर, 1908 को
Answer ⇒ D
- ‘दिनकर’ किस युग के कवि है ?
(A) नव्यकाव्यांदोलन युग
(B) छायावादोत्तर युग
(C) छायावादी युग
(D) भारतेंदु युग
Answer ⇒B
- ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गुलाब दास
Answer ⇒A
- कौन-सी कृति रामधारी सिंह “दिनकर’ के दुवारा लिखी हुई है ?
(A) कविता के नए प्रतिमान
(B) स्मृति की रेखाएँ
(C) पुनर्नवा
(D) शुद्ध कविता की खोज
Answer ⇒ D


SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp