प्रश्न 1. निम्न्लिखित देशोंमे कौन-सा आशियाना का सदस्य देश है ?
a) ब्राजील
b) मेक्सिको
c) बंगलादेश
d) ब्रूनेई
प्रश्न 2. दक्षिण अमेरिका रास्ट्रो में से कौन सा ओपेक का सदस्य है ?
a) पेरू
b) चिली
c) ब्राजील
d) वेनेजुएल
प्रश्न 3. रास्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
a) रास्ट्रपति
b) मुख्यमंत्री
c) प्रधानमत्री
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 4. जांबिया अपनी विदेशी मुद्रा का 95 प्रतिशत किस क्रियाकलाप से अर्जित करता है ?
a) मशीनों का निर्यात
b) रबर निर्यात
c) नगदी फसले
d) तांबे का निर्यात
प्रश्न 5. संसार के अधिकांश महान पत्तन इस प्रकार वर्गीकृत किए गए है ?
a) विसृत पत्तन
b) नोसेना पत्तन
c) ओद्योगिक पत्तन
d) तेल पत्तन
प्रश्न 6. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका_एक सह_सदस्य है ?
a) साफ्टा
b) ओयेक
c) ओईसीडी
d) आसियान
प्रश्न 7. रेशम मार्ग रोम को किस देश से जोड़ता था ?
a) भारत
b) जापान
c) फ़्रांस
d) चीन
प्रश्न 8. आसियान का मुख्यालय कंहा है ?
a) जकार्ता
b) नई दिल्ली
c) वियना
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 9. साफ्टा की उत्पति कब हुई ?
a) 8199
b) 2006
c) 2009
d) 2005
प्रश्न 10. इन शब्दों में किसका प्रयोग अंतररास्ट्रीय व्यापार में किया जाता है ?
a) मुक्त व्यापार
b) व्यापार संतुलन
c) डम्पिंग
d) इनमे से सभी
प्रश्न 11. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कंहा है ?
a) जेनेवा
b) वियना
c) न्यूयार्क
d) न्यूजीलेंड
प्रश्न 12. आयात एवं निर्यात के बिच मूल्यों के अंतर को क्या कहते है ?
a) व्यापार संतुलन
b) अनुकूल व्यापार
c) असंतुलित व्यापार
d) विलोम व्यापार
प्रश्न 13. संसार के अधिकांश महान पत्तन किस प्रकार वर्गीकृत किए गए है ?
a) तेल पत्तन
b) नोसेना पत्तन
c) विस्तृत पत्तन
d) ओद्योगिक पत्तन
प्रश्न 14. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते है ?
a) तेल पत्तन
b) नेवी पत्तन
c) आंतरिक पत्तन
d) इनमे से सभी
प्रश्न 15. भारत किस व्यापारिक समूह का सह सदस्य है ?
a) साफ्टा
b) सार्क
c) आसियान
d) सी. आई. एस
प्रश्न 16. निम्न्लिखित महादीपो में से किस एक से विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?
a) यूरोप
b) अफ्रीका
c) उत्तरी अमेरिका
d) एशिया
प्रश्न 17. रबर का सबसे बड़ा निर्यात देश कौन है ?
a) मलेशिया
b) जापान
c) अमेरिका
d) रूस
प्रश्न 18. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है ?
a) पांच
b) चार
c) एक
d) तीन
प्रश्न 19. दो देशो के मध्य व्यापार कहलाता है?
a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
b) स्थानीय व्यापार
c) बाह्य व्यापार
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 20. बाहरी देश से कोई सामान मंगाया जाता है तो उसे कहते है ?
a) बाह्य व्यापार
b) निर्यात
c) व्यापार
d) आयात