प्रश्न 1. किस देश में रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता है ?
a) रूस
b) कनाड़ा
c) ब्राजील
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 2. संदेशो का आदान-प्रदान कहलाता है ?
a) संचार
b) परिवहन
c) दूर संचार
d) वक्त
प्रश्न 3. ब्रह्द ट्रंक मार्ग होकर जाता है ?
a) उतर अटलांटिक महासागर से होकर
b) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
c) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
d) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
प्रश्न 4. चेनल टनल जोड़ता है ?
a) बासिर्लोना
b) लंदन
c) पेरिस
d) लंदन
प्रश्न 5. राइन जलमार्ग जोडती है ?
a) जमर्नी
b) बेल्जियम-स्पेन
c) इटली-स्पेन
d) इंग्लेंड-जर्मनी
प्रश्न 6. निम्न्लिखित में वह कौन-सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है ?
a) जल परिवहन
b) वायु परिवहन
c) सड़क परिवहन
d) रेल परिवहन
प्रश्न 7. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?
a) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
b) डेन्यूब जलमार्ग
c) वोल्गो जलमार्ग
d) स्वेज जलमार्ग
प्रश्न 8. इंटरनेट पर किस देश का स्वाभित्व है ?
a) ब्रेटन
b) अमेरिका
c) भारत
d) किसी का नही
प्रश्न 9. बिग इंच संबंधित है ?
a) सड़क मार्ग से
b) रेल मार्ग से
c) वायु मार्ग से
d) पाइपलाइन से
प्रश्न 10. महामार्गो का निर्माण सबसे पहले किस देश में हुआ था ?
a) अमेरिका
b) ब्रिटेन
c) फ़्रांस
d) जर्मनी
प्रश्न 11. सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग है ?
a) उत्तरी अटलांटिका
b) पनामा नहर
c) स्वेज नहर
d) उत्तमाशा अंतरीप
प्रश्न 12. पनामा नहर जोडती है ?
a) केरेबियन सागर-मेक्सिको की खाड़ी
b) प्रशांत महासागर-अटलांटिक महासागर
c) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर
d) प्रशांत महासगर-हिन्द महासगार
प्रश्न 13. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है ?
a) रूस में
b) कनाड़ा में
c) संयुक्त राज्य अमेरिका में
d) ब्राजील में
प्रश्न 14. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?
a) मिश्रित
b) समाजवादी
c) पूंजीवादी
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 15. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोडती है ?
a) भूमध्यसागर एवं लाल सागर
b) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर
c) हिंद महासागर एवं अरब सागर
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 16. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है ?
a) उत्तर अमेरिका
b) अफ्रीका से यूरोप को एशिया से
c) यूरोप से उत्तर अमेरिका को
d) इनमे से सभी
प्रश्न 17. भारत के चार महानगरो को जोड़ने वाली सड़क है ?
a) एक्सप्रेसवे
b) ट्रांस मेट्रो सडक
c) सीमांत सड़क
d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग
प्रश्न 18. संदेशो का आदान-प्रदान कहलाता है ?
a) संचार
b) वक्त
c) दूर संचार
d) परिवहन

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp