प्रश्न 1. भारत का सबसे बड़ा तेल शोधन कारखाना कंहा है ?
a) जामनगर
b) हल्दिया
c) मथुरा
d) बरोनी
प्रश्न 2. निम्न्लिखित क्रियाकलापों में से कौन सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियात्मक नही है ?
a) टोकरी बुनना
b) वस्त्र निर्माण
c) इस्पात प्रगलन
d) मछली पकड़ना
प्रश्न 3. ब्रह्मसत्रोतिकरण सहायक है ?
a) कीमतों को घटाने में
b) विकाशील देशो में रोजगार बढ़ाने में
c) दक्षता सुधारने में
d) इनमे से सभी
प्रश्न 4. एशिया, अफ़ीका, दक्षिण अमेरिका के अधिकतर लोग इंटरनेट का __ ?
a) 60 % लोग उप[योग करते है
b) 40 % लोग उपयोग करते है
c) बहुत अधिक उपयोग करते है
d) बहुत कम या बिलकुल उपयोग नही करते है
प्रश्न 5. संसार के प्रसिद्ध वैश्विक नगर निम्मेंन्लिखित से कौन-कौन से है ?
a) लंदन-न्यूयार्क-मुम्बई
b) लंदन-न्यूयार्क-टोकियो
c) दिल्ली लंदन-हांगकांग
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 6. लोहरदगा किस लिए प्रसिद्ध है ?
a) ताँबा
b) लोहा
c) बोक्साइड
d) मेगनीज
प्रश्न 7. वे काम जिनमे उच्च परिणाम और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते है, कहलाते है ?
a) द्वितीयक क्रियाकलाप
b) पंचम क्रियाकलाप
c) प्राथमिक क्रियाकलाप
d) चतुर्थ क्रियाकलाप
प्रश्न 8. निम्न्लिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?
a) सेवा
b) द्वितीयक
c) पर्यटन
d) प्राथमिक
प्रश्न 9. निम्न्लिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नही है ?
a) टोकरी बुनना
b) मछली पकड़ना
c) वस्त्र निर्माण
d) इस्पात प्रगलन
प्रश्न 10. निम्न्लिखित में से कौन सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है ?
a) विनिर्माण
b) कागज-निर्माण उद्योग
c) विश्विद्यालयी अध्यापन
d) पुत्सको का मुन्द्र्ण

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp