प्रश्न 1. बिहार में अति जलदोहेन के किस तत्व का संकेन्द्र्ण बढ़ा है ?
a) लोहा
b) क्लोराइड
c) फ्लोराइड
d) आसेनिक
प्रश्न 2. विनिर्माण शब्द निम्न्लिखित में से किस प्रकार के क्रियाकलाप से सबंधित है ?
a) द्वितीयक
b) प्राथमिक
c) चतुर्थ
d) इनमे से सभी
प्रश्न 3. भारत तथा चीन में कपडे, खिलौना, फनीचर, खाद्य तेल तथा चमड़े का उत्पादन होता है ?
a) हाथ द्वारा
b) छोटे पैमाने के उद्योगों में
c) बड़े पैमाने के उद्योग में
d) मशीनों से
प्रश्न 4. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल उत्पादन करता है ?
a) आधारभूत उद्योग
b) कुटीर उद्योग
c) छोटे पैमाने के उद्योग
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 5. ‘मर्मिघम’ किस प्रकार के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
a) लोहा-इस्पात
b) चीनी
c) पेट्रोल-रसायण
d) सूती वस्त्र
प्रश्न 6. पिन उद्योगों में वनों से प्राप्त उत्पादों का कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है इन्हें कहते है ?
a) लघु उद्योग
b) कोयला-आधारित उद्योग
c) कृषि-आधारित उद्योग
d) वन-आधारित उद्योग
प्रश्न 7. निम्न्लिखित क्रियाकलापो में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नही है ?
a) टोकरी बुनना
b) मछली पकड़ना
c) वस्त्र निर्माण
d) इस्पात प्रगलन
प्रश्न 8. चोकलेट में कौन सा पदार्थ उपयोग होता है ?
a) चुकन्दर
b) गन्ना
c) कोको
d) कहवा
प्रश्न 9. पेट्रोकेमिकल उद्योग में अग्रणी देश का नाम है ?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 10. निम्न्लिखित में कौन सा द्वितीयक क्रियाकलाप है ?
a) औजार बनाना
b) शिक्षक
c) डॉक्टर
d) कृषि
प्रश्न 11. मिलाम रेशम क्स्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
a) इटली
b) जापान
c) फ़्रांस
d) ग्रेट ब्रिटेन
प्रश्न 12. चीन में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है ?
a) फुशुन क्षेत्र
b) शान्शी क्षेत्र
c) a और b दोनों
d) यागिटसी बेसिन
प्रश्न 13. जापान का डेट्रायट किसे कहते है ?
a) नगोया
b) नागासाकी
c) टोकियो
d) ओसाका
प्रश्न 14. मानचेस्टर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
a) सूती वस्त्र
b) उनी वस्त्र
c) लोहा इस्पात
d) कागज
प्रश्न 15. टोयोटा कम्पनी किस देश की है ?
a) जापान
b) चीन
c) ग्रेट-ब्रिटेन
d) फ़्रांस
प्रश्न 16. निम्न्लिखित में से कौन सा कुटीर उद्योग नही है ?
a) चीनी बनाना
b) चीनी मिट्टी के बर्तन बनाना
c) चटाई बनाना
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 17. निम्न में कौन सा आधारभूत उद्योग है ?
a) लोहा-इस्पात उद्योग
b) शक्कर उद्योग
c) वस्त्र उद्योग
d) इनमे से सभी
प्रश्न 18. निम्न्लिखित में से कौन सा लघु उद्योग है ?
a) गलीचे बनाना
b) रेल इंजन बनाना
c) सूती वस्त्र बनाना
d) चीनी बनाना
प्रश्न 19. निम्न में से कौन सा उपभोक्कता उद्योग है ?
a) शक्कर
b) सोमेंट
c) लोहा-इस्पात
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 1. द्वितीयक क्रियाकलाप का तीव्र विकास -: 1860
प्रश्न 2. विनिर्माण उद्योग का ह्रदय किसे कहा जाता है -: कच्चा माल को
प्रश्न 3. विनिर्माण का शाब्दिक अर्थ -: हाथ से बनाना
प्रश्न 4. विनिर्माण उद्योग को प्रभावित करने वाले कारक कोन-कोन है -: भूमि संरचना, श्रमिक, पूंजी, कच्चा माल, शक्ति, संसाधन, नई प्रोधोगिकी, जलापूर्ति, बाजार, परिवहन संसाधन, सरकारी नीति एवं निर्णय
प्रश्न 5. किस उद्योग में घर के सदस्य श्रमिक के रूप में कार्य करते है -: कुटीर उद्योग
प्रश्न 6. स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किस उद्योग में किया जाता है -: कुटीर उद्योग
प्रश्न 7. देनिक जीवन के उपभोग की वस्तुओं का उत्पादन किस उद्योग में होता है -: कुटीर उद्योग
प्रश्न 8. लघु उद्योग का अन्य नाम -: छोटे पैमाने का उद्योग
प्रश्न 9. किस उद्योग में अर्द्धकुशल श्रमिक एवं निम्न तकनीक का उपयोग किया जाता है -: लघु उद्योग
प्रश्न 10. लघु उद्योग का सर्वाधिक विकास किस देश में हुआ -: भारत, चीन, इंडोनेशिया, ब्राजील
प्रश्न 11. किस उद्योग का विकास पिछले 200 वर्षो में सर्वाधिक हुआ -: वृहद उद्योग
प्रश्न 12. वृहद उद्योग का विकास सबसे पहले किन क्षेत्रो में हुआ -: ग्रेट ब्रिटेन, U.S.A के पूर्वी भाग एवं यूरोप
प्रश्न 13. परंपरागत वृहद औद्योगिक प्रदेश का विस्तार किन देशो में पाया जाता है -: अधिक विकसित देशो में
प्रश्न 14. उच्च प्रोधोगिकी वाले वृहद औद्योगिकप्रदेश का विस्तार किन देशो में हुआ -: कम विकशित देशो में
प्रश्न 15. कच्चे माल पर आधारित उद्योग को कितने वर्गो में बाँटा गया है -: पांच भागो में (कृषि, खनिज, रसयान, वन, पदार्थ,पशु)
प्रश्न 16. कृषि आधारित उद्योग का निम्न उदाहरण है-: चीनी, आचार, फल के रस, चाय, काफ़ी, मसाले, तेल, सूती, रेशम, जुट, एवं रबड़ उद्योग
प्रश्न 17. खनिज आधरित उद्योग का उदाहरण -: लोह इस्पात, ताँबा, एल्मुनियम रत्न एवं आभूषण, सीमेंट, चीनी मिट्टी के बर्तन आदि
प्रश्न 18. रसायन आधारित उद्योग का उदाहरण -: पेट्रोलियम, प्लास्टिक,रेशा,नमक, गंधक, रासायनिक उर्वरक आदि
प्रश्न 19. वन आधारित उद्योग का उदाहरण -: ईमराती लकड़ी, लाह, बांस एवं घास उद्योग
प्रश्न 20. केचिकान लकड़ी की लुगदी आधारित उद्योग किस क्षेत्र में अवस्थित है -: अलास्का (U.S.A)
प्रश्न 21. पशु आधारित उद्योग का निम्न उदाहरण -: चमड़ा एवं उन, हांथी के दांत उद्योग, दूध उत्पादन
प्रश्न 22. मुलभुत उद्योग का उदाहरण -: लोह इस्पात उद्योग
प्रश्न 23. उत्पादन एवं उत्पाद के आधार पर उद्योग के कितने प्रकार के होते है -: दो (मुलभुत एवं उपभोक्ता सामान)
प्रश्न 24. स्वामित्व का आधार पर उद्योग का निम्न उद्योग के कितने प्रकार है -: तीन (सार्वजानिक निजी, संयुक्त)
प्रश्न 25. मिश्रित अर्थव्यस्था में कितने प्रकार के उद्योग है -: दो (निजी एवं सार्वजानिक)