Chapter 5: उत्साह और अट नहीं रही – सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ Leave a Comment / Blog Spread the love Class (कक्षा) -10th सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला 2 ALL THE BEST TIME UP Created by Santu Chapter 5: उत्साह और अट नहीं रही – सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ Chapter 5: उत्साह और अट नहीं रही – सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ 1 / 20 कवि बादलों से क्या अनुरोध कर रहा है ? धरती को शीतल करने का धरा को तप्त करने का प्राणियों के मन को विकल करने का ज्ञात दिशा से आने का 2 / 20 उत्साह ‘ कविता के कवि कौन हैं ? सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला तुलसीदास सूरदास नागार्जुन 3 / 20 कवि ने बादलों को क्या कहकर संबोधित किया है ? इनमें सभी अज्ञात दिशा विकल अनंन्त के घन 4 / 20 कवि के अनुसार बादलों के भीतर क्या छिपा हुआ है ? रहस्य बिजली की कड़क काली घटा पानी 5 / 20 उत्साह ‘ कविता के आधार पर बताएँ कि संसार के सभी प्राणियों की स्थिति कैसी है ? वर्षा के कारण उत्साहित है गर्मी के कारण खुश है गर्मी के कारण बेचैन और उदास है इनमें सभी 6 / 20 कवि ने तप्त धरा के माध्यम से किस ओर संकेत किया है ? जन सामान्य की पीड़ा वैश्विक तपन अत्यधिक गर्मी जलवायु परिवर्तन 7 / 20 किसका मन विकल था ? कवि का संसार के सभी प्राणियों का बादलों का इनमें सभी 8 / 20 विकल – विकल , उन्मन थे उन्मन ‘ पद किसकी विकलता और उदासी को सूचित करता है ? उदास बादलों की उदास प्राणियों की इनमें कोई नहीं ( 1 ) और ( 2 ) दोनों 9 / 20 उत्साह ‘ कविता में कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है ? बरसने का छाए रहने का इनमें सभी कड़कड़ाने का 10 / 20 कवि ने बादलों को किसके समान सुंदर बताया है ? आसमान के इनमें कोई नहीं केशों के वर्षा के 11 / 20 कवि ने बादलों के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है ? नवजीवन वाले ललित अनंत मनमोहक 12 / 20 कवि ‘ निराला ‘ ने बादलों की तुलना किससे की है ? वर्षा से इनमें सभी सृष्टि से कवि से 13 / 20 निराला ‘ नाम से कौन कवि विख्यात हैं ? सूर्यकांत त्रिपाठी जयशंकर प्रसाद नागार्जुन सूरदास 14 / 20 कवि के अनुसार , बादल कहाँ से आ रहे हैं ? अनजान दिशा से धरा से आसमान के एक विशेष छोर से ईश्वर के घर से 15 / 20 कवि ने बादलों को क्या कहकर पुकारा है ? इनमें कोई नहीं बरसने वाले ज्ञात दिशा से आने वाले अज्ञात दिशा से आने वाले 16 / 20 कवि बादलों से किस प्रकार बरसने का आह्वान कर रहा है ? धीरे – धीरे आकाश को घेरकर गोल – गोल घूमकर तीव्र वेग से 17 / 20 उत्साह ‘ कविता में प्रयुक्त ‘ उन्मन ‘ शब्द किस भाव का सूचक है ? चमत्कार का उदासी का इनमें सभी खुशी का 18 / 20 कवि ने बादलों को किसकी कल्पना से समान पाले हुए माना है ? काले घुँघराले बालों की कल्पना विद्युत की कल्पना बाल कल्पना आसमान की कल्पना 19 / 20 उत्साह ‘ कविता में बादल किसका प्रतीक है ? सुख का शांति का क्रांति का स्थिरता का 20 / 20 कवि गर्मी से तपती धरती को जल से भरकर शीतल करने का आग्रह किससे कर रहा है ? स्वयं से बादलों से चाँद से इनमें सभी Your score isThe average score is 88% 0% Restart quiz SANTU KUMAR I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge. Contact me On WhatsApp