JAC 9th Admit Card 2025 [Download]

Spread the love

JAC 9th Admit Card 2025:

जेएसी बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा एडमिट कार्ड 2025: झारखंड जेएसी ने कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया के माध्यम से जारी कर दिया है। जेएसी कक्षा 9वीं प्रवेश पत्र 2025 20 जनवरी 2025 से वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। सभी छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें और परीक्षा के दिन इसे ले जाएं क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके बिना छात्र परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जेएसी बोर्ड टाइम टेबल 2025 के अनुसार, कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। स्कूल / कॉलेज के प्रिंसिपल जेएसी कक्षा 9वीं के एडमिट कार्ड 2025 को Objectivemcq.in या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी)।

Admit Card Date:20 January 2025
Exam Date: 29-30 January 2025
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our whatsApp groupClick Here

JAC 9वीं बोर्ड प्रवेश पत्र 2025:

झारखंड अधिविध परिषद (JAC)  रांची द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा दिनांक 29-30 जनवरी 2025 को प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से) मैं आयोजित की जाएगी तथा कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 20 जनवरी 2025 से परिषद की वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा।

Online learning platform
Therefore, Jharkhand Legislative Council Ranchi informs all the candidates and their parents related to Class 9th Board Exam 2025 that the online admit card for Class 9th Board Exam 2025 will start downloading on the official website of Jharkhand Legislative Council from January 20, 2025. .
 

JAC द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी।

  • JAC द्वारा कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा दिनांक 29-30 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।
  • उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जनवरी 2025 से डाउनलोड आप करे सकते है ।
  • JAC द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा केवल 5 अनिवार्य विषय में ही आयोजित की जाएगी।
  • चयनित 5 अनिवार्य विषयों – भाषा-1, भाषा-2, गणित,  विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
  • छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उक्त पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • 9वीं कक्षा कि परीक्षा केवल बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के लिए OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंक के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एवं 10 अंको का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • »परीक्षा परिणाम की घोषणा सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एवं objectivemcq.in पर किया जाएगा।
  • »परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सबसे पहले objectivemcq.in पर चेक कर सकेंगे।
  • OMR सीट ओर स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक को जोड़ कर बोर्ड 2025 के परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।
  • विद्यालय या  महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड आप कर सकते हैं।
  • JAC Board द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।
Exam Date Shift & Time Admit Card Download
29 और 30 जनवरी 2025 प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से)20 जनवरी 2025 से
S.Noपरीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश।
1प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा शुरुआत होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवाय है।
2सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है कि वे JAC द्वारा जारी मूल एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।
3किसी भी परीक्षार्थी को ADMIT CARD के बिना परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4सभी परीक्षार्थी admit card पर उल्लिखित निर्देशों को पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
5परीक्षा शुरू होने के समय से आधा घंटा के बाद आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं सम्मिलित किया जाएगा।
6प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष पर एक सीट नियत होगी, जिस पर उसका अनुक्रमांक लिखा होगा। परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर ही बैठना होगा।
7परीक्षार्थियों को अपना लेखन सामग्री जैसे कि ब्लू बॉल पेन या ब्लू ब्लैक पेन, पेंसिल आदि साथ लानी होगी। किसी अन्य प्रकार की स्याही से लिखने की अनुमति नहीं है।
8परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर परीक्षार्थी को JAC के द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।
9प्रश्न पत्र हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक आदि लिखना होगा।
10 कोई भी परीक्षार्थी सहायक अधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले ना तो सीट छोड़ सकते हैं और ना ही परीक्षा भवन से उठकर बाहर जा सकते हैं।
11 परीक्षा के एक घंटा समय बीत जाने पर ही कोई परीक्षार्थी अधीक्षक की अनुमति से परीक्षा कक्ष से बाहर के लिए जा सकेंगे।
12 यदि किसी परीक्षार्थी का किसी कारणवश परीक्षा अधीक्षक से कुछ कहना या कुछ पूछना चाहते है तो अपनी निर्धारित सीट पर खड़े होकर पूछ सकते हैं।
13 परीक्षा ऑब्जेक्टिव (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी एवं उत्तर देने के लिए OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
14परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी द्वारा एक दूसरे से मदद लेने या देने अथवा एक दूसरे से बातचीत करना सर्वथा वर्जित है। पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे।
15परीक्षा समाप्त हो जाने पर उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।
16परीक्षार्थी के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कक्षा 8वी परीक्षा कार्यक्रम 2025

परीक्षा कार्यक्रम 2025 sub.
प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से 1:00 PM) 29/01/2025Hindi A, Hindi B & English
द्वितीय पाली (2:00 PM से 5:15 PM) 30/01/2025 Social Science & Other Language Subject
»Steps to Download JAC 9th Admit Card 2025:

स्कूल या कॉलेज 20 जनवरी 2025 से जेएसी 9वीं एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी JAC या jhrupdate.com पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर ‘डाउनलोड जेएसी 8वीं एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
चरण 4: बॉक्स में लॉगिन विवरण दर्ज करें।
चरण 5: आपका जेएसी 8वीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 6: अपने जेएसी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 की डाउनलोड कॉपी प्रिंट करें

»»Download Links««

JAC 9th Admit Card 2025 [Download]Click Here (From 20/01/2025)
JAC 9th Result 2025Click here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our whatsApp groupClick Here
Model PeparClick here
Author

SANTU KUMAR

I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.

Contact me On WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!
Scroll to Top
Open chat
Open Chat
Hello 👋
Can we help you?