Chapter 02 📗 छोटा जादूगर Leave a Comment / Blog Spread the love 10 ALL THE BEST TIME UP Created by Santu CLASS 8TH अध्याय-2 छोटा जादूगर 1 / 16 'तिरस्कार' का अर्थ क्या है ? सत्कार अपमान दवेष सम्मान 2 / 16 छोटा जादूगर की उम्र लगभग कितनी थी ? 17-18 साल 20-22 साल 10-11साल 13-14 साल 3 / 16 लेखक किस की ओर आकर्षित हुआ ? जनसमूह भीड़ छोटा जादूगर खिलौना वाले की ओर 4 / 16 पथ्य का क्या अर्थ होता है ? रोगी के लिए दवाइयाँ खिलौना कपडे शरबत 5 / 16 छोटा जादूगर के पिता कहा थे ? विदेश में गाँव में पागलखाने में जेल में 6 / 16 छोटा जादूगर ने लेखक मंडली को तमाशा कहा दिखाया ? अपने घर के सामने विद्यालय में कोलकता के बाटनिकल उद्यान में लेखक के घर में 7 / 16 बिजली कहा जगमगा रही थी ? जादूगर के घर में प्लेफार्म में कार्निवाल के मैदान में सडक पर 8 / 16 'जो किसी काम का ना हो' उसे क्या कहते है ? अकर्म कर्मठ निकम्मा उपयोगी 9 / 16 गरीबी और आवश्यकता ने बालक को क्या बना दिया था ? मासूम चतुर चोर कमजोर 10 / 16 छोटा जादूगर हिंदी साहित्य की कौन सी विधा है ? निबंध व्यंग्य कहानी कविता 11 / 16 लेखक ने छोटे जादूगर को निशाना लगाने के लिए कितने टिकट खरीद कर दिए ? 10 टिकट 12 टिकट 11 टिकट 13 टिकट 12 / 16 छोटा जादूगर ने कितने खिलौना पर गेंद से निशाना लगाया ? 10 11 12 13 13 / 16 कहानी का संबंध किस शहर से है ? मेरठ मद्रास दिल्ली कोलकता 14 / 16 छोटा जादूगर कहानी के रचनाकार कौन है ? प्रेमचंद ज्ञानरंजन जयशंकर प्रसाद माखनलाल चतुर्वेदी 15 / 16 छोटा जादूगर पैसे का क्या करता ? झुला झूलता खाना खाता शरबत पीता माँ के लिए पथ्य खरीदता 16 / 16 संध्या के समय का वातावरण कैसा था ? वर्षा का तूफानी था शीत लहरी का था शांत था Your score isThe average score is 88% 0% Restart quiz SANTU KUMAR I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge. Contact me On WhatsApp