Class (कक्षा) -12th
रोज – अज्ञेय
- सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है ?
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) उसने कहा था
(D) सुखमय जीवन
Answer ⇒A
- अज्ञेय मूलतः निम्न में से क्या है ?
(A) उपन्यासकार
(B) निबन्धकार
(C) व्यंग्यकार
(D) कहानीकार
Answer ⇒D
- अज्ञेय जी ने इन्टर निम्न में से कहाँ से किए था ?
(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से
(B) पंजाब कॉलेज से
(C) फोरमन कॉलेज से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒A
- अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई थी ?
(A) 1928 में
(B) 1932 में
(C) 1920 में
(D) 1924 में
Answer ⇒D
- · महेश्वर जी की पत्नी का नाम क्या था ?
(A) कलावती
(B) प्रभावती
(C) लालती
(D) मालती
Answer ⇒D
6 अजेय जी की निम्न में सी कहानी “गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रचलित है ?
(A) छोड़ा हुआ रास्ता
(B) रोज
(C) ये तेरे प्रतिरूप
(D) विपथगा
Answer ⇒B
- लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था ?
(A) आठ वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) चार वर्ष
Answer ⇒D
- मालती के पति इनमे से किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे ?
(A) पथरी
(B) गैंग्रीन
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
- मालती के पति का नाम क्या था ?
(A) परमेश्वर
(B) राजेश्वर
(C) महेश्वर
(D) युगेश्वर
Answer ⇒C
- भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को इनमे से कौन सा पुरस्कार मिला था ?
(A) पदमविभूषण
(B) पदमश्री
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒C
- अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किए थे ?
(A) देशबंधु
(B) आनन्दबधु
(C) लोकबंधु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
- निम्न में से अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?
(A) ज्योति में
(B) प्रभा में
(C) पत्रिका ‘सेवा’
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒C
- महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था ?
(A) संतरा
(B) सेव
(C) केला
(D) आम
Answer ⇒D
- ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा हुआ है?
(A) महेश्वर
(B) मालती
(C) मालती के रिश्ते का भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒A
- अज्ञेय जी ने किस वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किए थे ?
(A) बारह वर्ष
(B) दस वर्ष
(C) बीस वर्ष
(D) पन्द्रह वर्ष
Answer ⇒B
- मालती का पति क्या है ?
(A) वकील
(B) डॉक्टर
(C) अभियंता
(D) प्राध्यापक
Answer ⇒B
- ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है ?
(A)विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
Answer ⇒D
- ‘अज्ञेय’ ‘किस वाद से सम्बन्धित हैं ?
(A) रहस्यवाद
(B) स्वच्छंदतावाद
(C) छायावाद
(D) प्रयोगवाद
Answer ⇒D
- इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है ?
(A) बकरी
(B) कर्बला
(C) सिपाही की माँ
(D) उत्तर प्रियदर्शी
Answer ⇒D
- गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है ?
(A) वनस्पति
(B) बीमारी
(C) पशु
(D) देश
Answer ⇒B

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp