प्रश्न 1. नलिन विलोचन शर्मा की स्कूल की पढाई कहाँ हुई थी ?
a) मिलर स्कूल में
b) जी. डी. पाटलिपुत्र विद्यालय
c) पटना कॉलेजीएट स्कूल में
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 2. इनमे से किन्हें सेन साहब किसके व्यंग्य सी येठ्कर रह गए ?
a) गिरधरलाल के व्यंग्य से
b) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
c) सिंह साहब के व्यंग्य से
d) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से
प्रश्न 3. गिरधरलाल किनकी फेक्ट्री में देख रेख करते थे ?
a) गिरधरलाल
b) सेन साहब की फेक्ट्री
c) सिंह साहब की फेक्ट्री
d) मुकर्जी साहब की फेक्ट्री
प्रश्न 4. ‘येसे ही लड़के आगे चलकर गुंडे, चोर, डाकू बनते है |’ यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
a) शोफर
b) सेन साहब
c) गिरधरलाल
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 5. किनके अनुसार सनो ने सिद्धांतो को भी बदल दिया था?
a) बेटियों के अनुसार
b) गिरधरलाल के अनुसार
c) खोखा के अनुसार
d) इनमे से सभी के अनुसार
प्रश्न 6. मदन किससे उलझ रहा था ?
a) शोफ़र
b) सेन साहब
c) काशु
d) गिरधरलाल
प्रश्न 7. दम्पति को खोखा इनमे से क्या बनाना चाहते थे ?
a) डॉक्टर
b) इंजीनयर
c) अध्यापक
d) पुलिस
प्रश्न 8. ‘खोखा’ को ट्रेनिंग देने के लिए घर पर कौन आते थे?
a) लोहार
b) बढ़ई
c) पेंटर
d) दर्जी
प्रश्न 9. मदन अक्सर किसके हाथों से मार खाता था ?
a) अपने पिता के हाथों
b) अपने माता के हाथों
c) सेन साहब के हाथों
d) खोखा के हाथों
प्रश्न 10. कौआ की जमानत में शामिल होने के लिए कौन ललचा गया था?
a) कबूतर
b) मच्छली
c) हंस
d) बत्तक
प्रश्न 11. सेन साहब ने किसे खूब खरी खोटी सुनाई ?
a) मदन को
b) खोखा को
c) गिरधालाल को
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 12. इनमे से मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?
a) किशू से
b) खोखा से
c) दर्जी से
d) इनमे से सभी से
प्रश्न 13. ‘लडकियाँ” कठपुतली है’ किसे इस बात पर गर्व है ?
a) भाई-बहन
b) चाचा-चाची
c) माता-पिता
d) इनमे से सभी
प्रश्न 14. ‘दृष्टीकोण’ किसकी रचना है ?
a) रामावतार शर्मा की
b) प्रेमचंद की
c) नलिन विलोचन शर्मा की
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 15. काशू मदन के साथ किस खेल में शामिल होना चाहता था ?
a) लट के खेल में
b) फुटबोल के खेल में
c) बेडमिन्टन के खेल में
d) क्रिकेट के खेल में
प्रश्न 16. मदन की उम्र कितनी थी ?
a) पांच-छह
b) सात-आठ
c) दो-तीन
d) नौ-दस
प्रश्न 17. सेन साहब का क्या नाम है ?
a) काशू
b) महेश
c) मदन
d) सोहन
प्रश्न 18. गिरधालाल कौन है ?
a) काशू का पिता
b) मदन का पिता
c) शेफली का पिता
d) रजनी का पिता
प्रश्न 19. सेन साहब का मित्र निम्न में कौन थे ?
a) डॉक्टर
b) वकील
c) पत्रकार
d) दर्जी
प्रश्न 20. मदन ने काशू के —- दांत तोड़े थे ?
a) तीन
b) पांच
c) छह
d) दो
प्रश्न 21. दुर्ललित का शब्दार्थ क्या है ?
a) लाड़-प्यार में बिगड़ा हुआ
b) सुशील
c) दुलारा
d) बहुत सीधा
प्रश्न 22. सेनों ने अपने सिद्धांत को क्यों बदल दिया था ?
a) समय की माँग के अनुसार
b) खोखा के दुर्ललित स्वभाव के अनुसार
c) अपने उद्योगों-धंधो के विकास के अनुसार
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 23. मदन के पिता का नाम क्या है ?
a) मुरारीलाल
b) त्रिपुरारीलाल
c) सम्पतलाल
d) गिरधरलाल
प्रश्न 24. मोटर की चमक-दमक को किससे कोई खतरा नही था ?
a) खोखा से
b) मदन से
c) सेन साहब की पुत्रियों से
d) पड़ोस के बच्चो से
प्रश्न 25. सेन साहब की कितनी बेटियाँ थी ?
a) दो
b) तीन
c) पांच
d) एक
प्रश्न 26. नलिन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
a) 18 जनवरी 1916
b) 18 फरवरी 1916
c) 19 मार्च 1916
d) 24 जनवरी 1919
प्रश्न 27. नलिन विलोचन शर्मा जी का जन्म कहाँ हुआ है ?
a) बदरघाट
b) कृष्णघाट
c) रानीघाट
d) गाँधीघाट
प्रश्न 28. ‘विषय के दांत’ के लेखक कौन है ?
a) नलिन विलोचन शर्मा
b) मेक्समूलर
c) अशोक वाजपेयी
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 29. ‘विषय के दांत’ समाज के किस वर्ग की मानसिकता बताती है ?
a) उच्च वर्ग
b) निम्न वर्ग
c) मध्य वर्ग
d) इनमे से सभी
प्रश्न 30. निम्न में से ‘विषय के दांत’ कैसी कहानी है ?
a) सामाजिक
b) धार्मिक
c) मनोवैज्ञानिक
d) इनमे से सभी

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp