8th Class Geography Final Exam Test Leave a Comment / Blog Spread the love 38 ALL THE BEST TIME UP Created by Santu CLASS 8th Geography (भूगोल) FINAL TEST-1 Geography (भूगोल) 1 / 30 सामुदायिक भूमि पर किसका अधिकार होता है ? सरकार का व्यक्ति का समाज का महिला का 2 / 30 बायोगैस किनके विघटन से उत्पन्न होता है? जैविक सामग्री ( मृत पौधे – जतुओं के अवशेष ) रसोई अवशिष्ट गोबर इनमें सभी 3 / 30 जलग्रह किसे कहा जाता है ? मंगल बुध पृथ्वी शुक्र 4 / 30 टिस्को ( TISCO ) की स्थापना कब हुई ? 1901 1905 1907 1909 5 / 30 प्रौद्योगिकी संसाधन है मानक संभाव्य मानव निर्मित प्राकृतिक 6 / 30 विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है? श्रीलंका भारत संयुक्त राज्य अमेरिका चीन 7 / 30 मनुष्य की जिन क्रियाओं से आय बढ़ती है और आर्थिक उन्नति होती उचीन न्हें कहते हैं आर्थिक क्रिया सामाजिक क्रिया अनार्थिक क्रिया प्राथमिक क्रिया 8 / 30 निश्चित स्थानों में पाये जाने वाले संसाधन को कहते हैं सर्वव्यापक सर्वमान्य सर्वसुलभ स्थानिक 9 / 30 अजैव संसाधन कहलाते हैं मानव निर्मित निर्जीव वस्तुओं से निर्मित इनमें कोई नहीं जीव जन्तुओं से निर्मित 10 / 30 विश्व का सबसे बड़े चावल उत्पादक देशों का सही क्रम चुने भारत , चीन , जापान , श्रीलंका चीन , भारत , जापान , श्रीलंका चीन , भारत , श्रीलंका , जापान चीन , श्रीलंका , भारत , जापान 11 / 30 काल के दो लोह इस्पात केन्द्र कौन है ? कुन्टी व हीरापुर विजयवाड़ा व भद्रावती मावस्कला और निलाई जमशेदपुर व बोकारों 12 / 30 निम्नांकित में से कौन – सा कारक मृदा निर्माण का नहीं है ? मृदा का गठन समय इनमें कोई नहीं जैव पदार्थ 13 / 30 प्राथमिक क्रियाओं का उदाहरण नहीं है? बैंक खनन पशुपालन कृषि 14 / 30 मानव स्वयं में एक है विकास ह्रास इनमें कोई नहीं संसाधन 15 / 30 उभरते हुए उद्योग जैसे सूचना प्रौद्योगिकी , स्वास्थ्य लाभ आदि को किस नाम से जाना जाता है ? विनिर्माण उद्योग सनराइज उद्योग आधारभूत उद्योग फुटलुज उद्योग 16 / 30 विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है ? 1 जुलाई 5 जून 23 सितम्बर 21 मार्च 17 / 30 किस खनिज को काला सोना कहा जाता है ? पेट्रोलियम सोना कोयला मैंगनीज 18 / 30 इनमें से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोत नहीं है ? कोयला पवन ऊर्जा ज्वारीय ऊर्जा सौर ऊर्जा 19 / 30 निम्न में कौन स्थानिक संसाधन नहीं है ? लोहा अभ्रक मैंगनीज जल 20 / 30 विश्व की औसत जनसंख्या घनत्य या जनसंख्या घनत्व क्या है ? 14 व्यक्त्ति / वर्ग किमी ० 140 व्यक्ति / वर्ग किमी ० 28 व्यक्ति / वर्ग किमी ० 80 व्यक्ति / वर्ग किमी ० 21 / 30 विश्व की कुल जनसंख्या का गभग 75 प्रतिशत लोग रहते हैं? यूरोप और अफ्रीका में उत्तर अमेरिका व दक्षिण अमेरिका में एशिया और यूरोप में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में 22 / 30 हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) किस उद्योग के अन्तर्गत आते है ? निजी सार्वजनिक संयुक्त सहकारी 23 / 30 चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? भारत चीन संयुक्त राज्य अमेरिका ब्राजील 24 / 30 रेगर मृदा किसे कहते हैं ? लेटेराइट मृदा काली मृदा लाल मृदा जलोढ़ मृदा 25 / 30 चीन क विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है? अमेरिका अमेरिका चीन भारत 26 / 30 उद्योग किस प्रकार की क्रिया है ? द्वितीयक इनमें कोई नहीं प्राथमिक तृतीयक 27 / 30 मणीकरण किस प्रकार के ऊर्जा के लिए जाना जाता है ? पवन ऊर्जा ज्वारीय ऊर्जा परमाणु ऊर्जा भूतापीय ऊर्जा 28 / 30 कच्चा माल के आधार पर उद्योग के प्रकार हैं आठ चार छः दो 29 / 30 इनमें कौन प्रमुख पेय फसल है ? चाय और कहवा दूध और शरबत जल और नारियल का पानी गन्ने का रस व सत्तू का . शरबत 30 / 30 भूपृष्ठ के 70 % भाग पर जनसंख्या है मात्र – 7 % 5 % 30 % 10 % Your score isThe average score is 86% 0% Restart quiz 13 all the best आपका समय समाप्त होता अब Created by Santu CLASS 8th Geography (भूगोल) FINAL TEST-2 दम है तो पास हो के दिखाओ 1 / 29 इनमे से कौन अनवीकरणीय संसाधन का उदाहरण नही है ? प्राकृतिक गैस जल कोयला पेट्रोलियम 2 / 29 भारत में कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि योग्य है ? 57 11 22 26 3 / 29 जनंसख्या संगठन का अध्ययन करने का यह एक तरीका है ? जनसंख्या पिरामिड इनमे से सभी लिंगानुपात जनगणना 4 / 29 भारत में प्रथम वस्त्र उद्योग कब स्थापित हुआ था ? 1881 1818 1918 1819 5 / 29 निम्न में से कौन प्राथिमक आर्थिक क्रिया नही है ? पशुपालन खनन उद्योग मछली पालन 6 / 29 बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ? राजस्थान बिहार गुजरात उत्तर प्रदेश 7 / 29 निम्न्लिखित में से कौन वन आधारित उद्योग है ? लाह उद्योग चीनी उद्योग वनस्पति तेल उद्योग चर्म उद्योग 8 / 29 भारत की प्रथम जनगणना कब हुई थी ? 1872 1871 1870 1873 9 / 29 विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश कौन सा है ? रूस चीन अमेरिका भारत 10 / 29 किसी भी भौतिक पदार्थ को मुल्यावन बनाने में सहायक होता है - मनुष्य की योग्यता मनुष्य संसाधन प्रकृति 11 / 29 निम्न्लिखित में कौन खनिज आधारित उद्योग है ? रेशम लोहा इस्पात कागज सूती वस्त्र 12 / 29 भारत में प्रथम वस्त्र उद्योग कब स्थापित हुआ था ? 1818 1881 1819 1918 13 / 29 निम्न्लिखित में से अलौह धातु है ? मैगनीज लौह अयस्क सोना इनमे से सभी 14 / 29 झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व कितना व्यक्ति/वर्ग कि. मी. है ? 214 280 382 414 15 / 29 भारत का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है ? गुजरात छतीसगढ़ झारखण्ड तमिलनाडु 16 / 29 राजस्थान के पश्चिमी भाग में कम जनसंख्या का कारण है - सघन वन क्षेत्र पहाड़ी भूमि मरुस्थल दलदली भूमि 17 / 29 निम्न में से कौन एक रबी फसल है ? धान कपास गेंहू मक्का 18 / 29 जैव संसाधन होते है ? निर्जीव वस्तुओं से व्युत्पन्न मनुष्यों दुवारा निर्मित इनमे से कोई नही जीव-जन्तुओं से व्युत्पन्न 19 / 29 भारत की नियमित दस वर्षीय जनगणना की शुरुआत कब हुई ? 1882 1881 1884 1883 20 / 29 निम्न में से कौन एक वनस्पति उत्पाद नही है ? उन वन ओषधि इमारती लकड़ी गोंद 21 / 29 भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क झारखण्ड में संचित है ? 25% 70% 30% 50% 22 / 29 जनसंख्या परिवर्तन का कारण है ? प्रवास जन्मदर मृत्युदर इनमे से सभी 23 / 29 संसाधन होता है - प्राकृतिक क्रियाओं का परिणाम मानवीय क्रियाओं का परिणाम प्राकृतिक उपहार मानवीय उपहार 24 / 29 भू-पृष्ठ के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भाग भूमि है ? 22 97 70 30 25 / 29 चीनी उद्योग का कच्चा माल है ? पटसन a और b दोनों चुकन्दर गन्ना 26 / 29 जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? भारत चीन नेपाल जापान 27 / 29 कृषि किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ? तृतीयक प्राथमिक चतुर्थक द्वितीयक 28 / 29 निम्न्लिखित में क्या कृषि के लिए उपयुक्त होती है ? मरुभूमि ठंड उपजाऊ मृदा पर्वत 29 / 29 जनसंख्या परिवर्तन क्या है ? एक प्रक्रिया आवश्यक कारण नियम Your score isThe average score is 79% 0% Restart quiz SANTU KUMAR I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge. Contact me On WhatsApp