प्रश्न 1. आधुनिक मानव भूगोल के जनक है ?
a) फ्रेडरिक रेटजेल
b) वारेनियस
c) एलेन सेम्पुल
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 2. मैक्सिको में स्थान्तरित कृषि की प्रथा को ….. कहते है ?
a) झूम
b) मिल्या
c) रोका
d) इनमे से सभी
प्रश्न 3. मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्धो का अध्ययन है | इनमे से किसने कहा था ?
a) कुमारी सेम्पुल
b) रिटर
c) रेटजेल
d) टेलर
प्रश्न 4. ज्योग्राफीया जेंरालिस के लेखक कौन है ?
a) कुमारी सेम्पुल
b) वारेनियस
c) एलेन सेम्पुल
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 5. इनमे से कौन सा एक मानव भूगोल से सबंधित नही है ?
a) मात्रात्मक क्रांति
b) स्थानिक संगठन
c) अन्वेषण एवं वर्णन
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 6. निम्न्लिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नही है ?
a) कृषि
b) गृह निर्माण
c) परिवहन
d) वस्त्र निर्माण
प्रश्न 7. सम्भववाद अवधारणा में इनमे से किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है ?
a) प्राकृतिक घटक
b) प्राकृतिक घटक एवं मानवीय घटक
c) मानवीय घटक
d) इनमे से सभी
प्रश्न 8. नव-निच्य्वाद से संबंधित कौन है ?
a) रेटजेल
b) हम्बोल्ट
c) ब्लाश
d) टेलर
प्रश्न 9. कौन-सा एक भोगोलिक सुचना का स्रोत नही है ?
a) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थो के नमूने
b) प्राचीन महाकाव्य
c) प्राचीन मानचित्र
d) यात्रियों के विवरण
प्रश्न 10. इनमे से कौन समाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नही है ?
a) चिकित्सा भूगोल
b) सेन्य भूगोल
c) लिंग भूगोल
d) सांस्कृतिक भूगोल
प्रश्न 11. संभववाद शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने किया है ?
a) जीन ब्रून्स
b) बेकन
c) बलाश
d) इनमे से कोई नही
र्शन 12. प्रकृति और मानव के बिच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कारक इनमे से कौन है ?
a) भाईचारा
b) समझबूझ
c) तकनीक
d) बुद्धिमत्ता
प्रश्न 13. नव-निच्य्वाद के प्रवर्तक कौन थे ?
a) ग्रिफिथ टेलर
b) व्लाश
c) रेटजेल
d) हम्बोल्ट
प्रश्न 14. मानव भूगोल का जनक किसे कहा गया है ?
a) फ्रेडरिक रेटजेल
b) हेकल
c) स्ट्रांवो
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 15. इनमे से किसने कहा मानव प्रकृति का दास है ?
a) एलेन सेम्पुल
b) अरस्तू
c) बकले
d) इनमे से कोई नही
प्रश्न 16. 1990 का दशक भूगोल के किस उपागम के लिये जाना जाता है ?
a) आधुनिकतावाद
b) अन्वेषणवाद
c) a और b दोनों
d) सम्भाववाद
प्रश्न 17. ज्योग्राफी जनरलिस के लेखक कौन है ?
a) डार्विन
b) रेटजेल
c) वरेनीयस
d) सेम्पुल
प्रश्न 18. आधुनिक मानव भूगोल के जनक है ?
a) सेम्पुल
b) कार्ल रिटर
c) फ्रेडरिक रेटजेल
d) वारेनियस
प्रश्न 19. इनमे से कौन सा एक मानव भूगोल से सम्बन्धित नही है ?
a) मात्रात्मक क्रांति
b) स्थानिक संगठन
c) अन्वेषण और वर्णन
d) इनमे से कोई नही
- बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश 1. मानव भूगोल के पिता -: फ्रेडरिक रेटजेल (जर्मन भूगोलवेता)
प्रश्न 2. आधुनिक मानव भूगोल के पित्ता -: वॉन हम्बोल्ट (जर्मन)
प्रश्न 3. एंथ्रोपोज्योग्राफी प्रसिद्ध की रचना -: फ्रेडरिक रेटजेल
प्रश्न 4. ज्योग्राफीया जनरेलिस के लेखक -: बनाई वारेनियस (जर्मन)
प्रश्न 5. नियतिवाद अथवा मानव का प्रकृतिकरण/निश्चयवाद के प्रमुख समर्थक -: रेटजेल
प्रश्न 6. संभववाद अथवा प्रकृति का मानवीकरण विचारधारा का जन्मदाता -: लुसियन फेब्रे (फ्रांस)
प्रश्न 7. नव-निश्चयवाद विचारधारा के मुख्य जन्मदाता -: ग्रिफ़िथ टेलर (आस्ट्रलिया)
प्रश्न 8. प्रवास कटिबंध सिधांत का प्रतिपादन -: ग्रिफ़िथ टेलर
प्रश्न 9. “प्रकृति एक सलाहकार से अधिक कुछ भी नही हैं” यह कथन किसका है -: ब्लाश ने दिया था |
प्रश्न 10. ‘Influences Of Geographic’ प्रसिद्ध पुस्तक की रचना किसकी हैं -: कुमारी सेंपुल
प्रश्न 11. ‘Principles Of Geography’ पुस्तक की रचना किसकी है -: ब्लाश
प्रश्न 12. ‘पार्थिव एकता सिद्धांत का प्रतिपादन -: हम्बोल्ट
प्रश्न 13. मानव भूगोल का केंद्र मानव को किसने माना -: रेटजेल
प्रश्न 14. ‘The Origin Of Species’ पुस्तक की रचना किसकी हैं -: चल्र्स डार्विन (1859)
प्रश्न 15. आधुनिकतावाद विचारधारा का जन्म -: 1990 के दशक में हुआ
प्रश्न 16. कल्याणकारी, मानवतावादी, व्यावहारवादी, अमुलवादी इन नई विचारधारा का विकास -: 1970 के दशक
प्रश्न 17. क्रमबद्ध में प्रादेशिक भूगोल/उपागम का जन्म -: 1769-1859
प्रश्न 18. मात्रात्मक क्रांति/उपागम का विकास -: 1950 के दशक
SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp