प्रश्न 1. जब जाड़ा आता था, तो बालगोबिन भगत क्या ओढेने लगते थे?
(A) उजली कमली (B) हरी कमली
(C) नीली कमली (D) काली कमली
प्रश्न 2. गर्मियों में किनकी संझा उमस भरी शाम को भी शीतल कर देती थी?
(A) बालगोबिन भगत (B) भिखारी की
(C) महात्मा की (D) पुजारी की
प्रश्न 3. ‘बालगोबिन भगत’ पुत्र की मृत्यु के बाद अपनी बहू को रोने के बदले क्या करने को कहते हैं?
(A) खुशी मनाने को (B) नाचने को
(C) गाने को (D) उत्सव मनाने को
प्रश्न 4. निम्न में से पुत्र की मृत्यु होने पर बालगोबिन भगत क्या कर रहे थे?
(A) गा रहे थे (B) रो रहे थे
(C) उदास थे (D) नाच रहे थे
प्रश्न 5. बालगोबिन भगत ने पतोहू को इनमे से किसके साथ भेज दिया?
(A) भाई के साथ (B) पिता के साथ
(C) बहन के साथ (D) चाचा के साथ
प्रश्न 6. बालगोबिन भगत किसे अपने साहब मानते है?
(A) जायसी को (B) रहीम को
(C) कबीर को (D) तुलसीदास को
प्रश्न 7. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब से शुरू होने लगती थी ?
(A) अगहन में (B) कार्तिक में
(C) पूस में (D) माघ में
प्रश्न 8. बेटे के क्रिया-कर्म के बाद बालगोबिन भगत पतोहू को निम्न में से कहाँ भेज दिए?
(A) मायके (B) बहन के यहाँ
(C) नानी के यहाँ (D) चाची के यहाँ
प्रश्न 9. बेटे कीं मृत्यु के बाद बालगोबिन भगत ने अग्नि किससे दिलवाई थी?
(A) बेटी से (B) पोती से
(C) पतोहू से (D) भाई से
प्रश्न 10. बालगोबिन भगत सिर पर क्या पहनते थे?
(A) कबीरपंथियों की–सी कनफंटी टोपी (B) पगड़ी
(C) गाँधी टोपी (D) राजस्थानी पगड़ी
प्रश्न 11. बालगोबिन भगत कैसी रचना है?
(A) शब्दचित्र (B) रेखाचित्र
(C) रिपोर्ताज (D) नाटक
प्रश्न 12. बालगोबिन भगत अपने खेत की पैदावार भेंट के रूप में कहाँ दे आते थे?
(A) कबीरपंथी मठ में (B) हनुमान मंदिर में
(C) शिवालय में (D) अनाथालय में
प्रश्न 13. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कार्त्तिक से शुरू होकर किस महीने तक चलती थी?
(A) चैत (B) वैशाख
(C) माघ (D) फागुन
प्रश्न 14. ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा लिखित पाठ है—
(A) ठेस (B) विक्रमशिला
(C) बालगोबिन भगत (D) खेमा
प्रश्न 15. बालगोबिन भगत की संगीत साधना का उत्कर्ष कब देखा गया था ?
(A) बेटे के मृत्यु के दिन (B) बेटे के परदेश जाने पर
(C) बेटे के जन्म के दिन (D) बेटे की शादी के दिन
प्रश्न 16. बालगोबिन भगत की पतोहू कौन थी थी—
(A) कर्कशा (B) रोगग्रस्त
(C) सुशील (D) झगड़ालु
प्रश्न 17. बालगोबिन भगत हर वर्ष कहाँ जाते थे?
(A) तीर्थ स्थान (B) गंगा–स्नान करने
(C) घूमने (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. ‘गोदी में पियवा चमक उठे सखियाँ चिहुँक उठे न’ कौन गाते थे?
(A) कर्पूरी ठाकुर (B) निराला
(C) कबीर (D) बालगोबिन भगत
प्रश्न 19. कबीर को ‘साहब’ मानने वाला पात्र है क्या है?
(A) बालगोबिन भगत (B) सिरचन
(C) खेमा (D) हामिद
प्रश्न 20. बालगोबिन भगत का बेटा कैसा था?
(A) बुद्धिमान था (B) सुस्त था
(C) मोटा था (D) दुबला–पतला था

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp