प्रश्न 1. प्राचीन काल में ‘अंग महाजनपद’ के नाम से लोकप्रिय था—
(A) वैशाली (B) मुंगेर
(C) भागलपुर (D) मगध
प्रश्न 2. ‘भिक्षु वर्ग’ में रहने के बाद आचार्य क्या मानकर शिष्य को बौद्ध सिद्धांतों से परिचित कराते थे?
(A) दास मानकर (B) पुत्रवत मानकर
(C) आम आदमी मानकर (D) अनुज मानकर
प्रश्न 3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का किसके आक्रमण से सर्वनाश हो गया ?
(A) अंग्रेजों के (B) फ्रांसीसियों के
(C) तुर्की के (D) पाकिस्तानियों के
प्रश्न 4. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
(A) राजा विक्रमादित्य ने (B) राजा रतन सेन ने
(C) राजा भोज ने (D) राजा धर्मपाल ने
प्रश्न 5. विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस काल में शिक्षा का केन्द्र था?
(A) मध्यकाल (B) बौद्ध काल
(C) प्राचीन काल (D) आधुनिक काल
प्रश्न 6. आर्यभट्ट किस विद्या के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है ?
(A) खगोल विद्या (B) धनुर्विद्या
(C) भूतत्व विद्या (D) वाद्य विद्या
प्रश्न 7. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का आविर्भाव किस शताब्दी में हुआ ?
(A) आठवीं (B) बारहवीं
(C) सातवीं (D) सोलहवीं
प्रश्न 8. दस हजार छात्र और एक हजार अध्यापक कहाँ थे?
(A) तक्षशिला विश्वविद्यालय में (B) नालंदा विश्वविद्यालय में
(C) विक्रमशिला विश्वविद्यालय में (D) पटना विश्वविद्यालय में
प्रश्न 9. ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ के प्रांगण में कितने विश्वविद्यालय थे?
(A) चार (B) पाँच
(C) छः (D) सात
प्रश्न 10. ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ के प्रथम आचार्य कुलपति थे–
(A) सूरिभद्र (B) हरिभद्र
(C) आर्यभट्ट (D) धर्मपाल

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp