Class 10th विज्ञान ( SCIENCE ) मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question 2024 Manav netra tatha rang biranga sansar

Manav netra tatha rang biranga sansar class 10th
- मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं
3. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से निम्न्लिखित में से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) a और b दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
5. जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में कौन सा दोष होता है ।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो
( A ) दूरदृष्टिता
( B ) समंजन-क्षमता
( C ) निकटदृष्टिता
( D ) जरा-दूरदर्शिता
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी
( A ) 0 एवं 80 m
( B ) 0 एवं अनंत
( C ) 25 cm एवं 90 cm
( D ) 25 cm एवं अनंत
10. विभिन्न दूरियों पर वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित किसके द्वारा होती है।
( A ) पुतली द्वारा
( B ) रेटिना द्वारा
( C ) सिलियरी पेशियों द्वारा
( D ) आइरिस द्वारा
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) सभी
( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात
( A ) बैंगनी
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) पीला
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
( A ) दूर दृष्टि दोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरादृष्टि दोष
( D ) इनमे से कोई नही
( A ) वायुमंडलीय प्रभाव
( B ) किंडल प्रभाव
( C ) टिंडल प्रभाव
( D ) इनमे से सभी
( A ) 90 सेमी पर होता है
( B ) 70 मिमी पर होता है
( C ) 95 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है

SANTU KUMAR
I am a passionate Teacher of Class 8th to 12th and cover all the Subjects of JAC and Bihar Board. I love creating content that helps all the Students. Follow me for more insights and knowledge.
Contact me On WhatsApp
All the best